भाजपा और आप की मिलीभगत से पंजाब में धान खरीद का संकट : अकाली दल
मोहाली, 5 नवंबर (निस)
शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आज मंडियों में धान की बर्बाद होती फसल और खराब खरीद व्यवस्था, किसानों की लूट और डीएपी खाद की कमी और कालाबाजारी के मुद्दे को लेकर चिंता व्यक्त की और मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाना के नेतृत्व में डी.सी. कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य सेवादार के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल के नाम डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से इन मुद्दों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया कि इन दोनों की मिलीभगत से पूरे पंजाब में धान की खरीद पर संकट पैदा किया गया है। ज्ञापन के अनुसार किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए केंद्र द्वारा पंजाब के किसानों को कंगाल बनाया जा रहा है।
परविंदर सिंह सोहाना ने कहा कि लाखों मीट्रिक टन धान मंडियों में पड़ा हुआ है और बारिश होने पर बर्बाद हो सकता है। किसान एमएसपी से कम दाम पर अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अगर धान की उचित खरीद के लिए तुरंत जरूरी कदम नहीं उठाए गए, एमएसपी पर धान नहीं खरीदा गया, खरीदा गया धान मंडियों से नहीं लिया गया और किसानों को जरूरत के मुताबिक डीएपी खाद नहीं दी गई तो अकाली दल अपना संघर्ष और तेज करेगा।
इस मौके पर कमलजीत सिंह रूबी, हरमनप्रीत सिंह प्रिंस, परमजीत सिंह काहलों, शमशेर सिंह पुरखालवी, मनजीत सिंह मान, प्रदीप सिंह भारज और अन्य अकाली नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।