For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमएसपी से कम रेट पर पिट रहा धान, जल्द शुरू हो खरीद : हुड्डा

09:56 AM Sep 17, 2023 IST
एमएसपी से कम रेट पर पिट रहा धान  जल्द शुरू हो खरीद   हुड्डा
Advertisement

चंडीगढ़, 16 सितंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को सरकार से जल्द धान की खरीद शुरू करने और उसके निर्यात पर लगाई गई पाबंदी को हटाने की मांग दोहराई। हुड्डा ने कहा कि मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं होने के चलते किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल पा रहा। किसान एमएसपी से कम रेट पर फसल बेचने को मजबूर हैं। पहले बाढ़ और अब सरकारी लेटलतीफी के चलते किसान को घाटे पर घाटा उठाना पड़ रहा है। जारी बयान में हुड्डा ने बताया कि जींद में होने वाले ‘जन मिलन समारोह’ को लेकर तैयारियां जारी हैं। 8 अक्तूबर को होने वाले इस समारोह के संयोजन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा को सौंपी गई है। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा किया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार किसानों को न एमएसपी दे पा रही है और न ही मुआवजा। सरकार की तरफ से बोगस कागजी दावे किए जा रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद हैं। उदाहरण के तौर पर सरकार ने अब ऐलान किया है कि बाढ़ में खराबे के बाद जो किसान धान की फसल उगाएगा, उसे 7000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
सरकार को पता होना चाहिए कि यह सीजन धान उगाने का नहीं है, बल्कि धान की फसल तैयार हो चुकी है और मंडियों में पहुंचनी शुरू हो चुकी है। इसी तरह जब किसान बाढ़ से त्रस्त थे और मुआवजे के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चहते थे तो उस वक्त कोई बीमा कंपनी ही नहीं थी। सरकार ने तब तक बीमा कंपनियों को नोटिफाई ही नहीं किया था। इसी तरह बार-बार सरकार द्वारा किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया जाता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement