मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पैक्स प्रबंधक 16 लाख के गबन में गिरफ्तार, भेजा जेल

04:31 AM May 18, 2025 IST

कनीना, 17 मई (निस)
16 लाख से अधिक के गबन के आरोप में पुलिस ने कनीना में प्राइमरी एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसायटी (पैक्स) के तत्कालीन प्रबंधक को पुलिस ने नारनौल से गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार सात साल पहले पदोन्नत होकर दी महेंद्रगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक में सीनियर एकाउंटेंट के पद पर नियुक्त हो गये थे। महेंद्रगढ़ स्थित सहकारी समितियाें के सहायक रजिस्ट्रार प्रवीन कुमार ने पिछले साल 23 अक्तूबर को उप-रजिस्ट्रार भिवानी व रजिस्ट्रार पंचकूला को पत्र लिखा और आरोप लगाया कि कनीना पैक्स प्रबंधक के पद पर रहते हुए अशोक कुमार ने 16 लाख से अधिक का गबन किया है। उन्होंने एसपी को भी शिकायत की थी, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा नारनौल की ओर से की गई। आर्थिक अपराध शाखा नारनौल के अनुसंधान अधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अशोक कुमार के खिलाफ पैक्स की राशि में गबन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement