For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैक्स चेयरमैन ने की नया भवन बनवाने की मांग

07:45 AM Jan 05, 2025 IST
पैक्स चेयरमैन ने की नया भवन बनवाने की मांग
सीवन में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते कुलवंत बाजीगर। -निस
Advertisement

सीवन (निस)

Advertisement

पूर्व विधायक हलका गुहला कुलवंत बाजीगर ने सीवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में सीवन के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में सीवन पैक्स चेयरमैन बलविन्द्र भिंडर व वाइस चेयरमैन कमल सैनी ने पैक्स का नया भवन निर्माण करवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण हुए लंबा समय बीत गया है और अब यह भवन जर्जर अवस्था में है। जहां पर खाद आदि रखी जाती है, वह स्थान भी जर्जर अवस्था में है। इस कारण से इस भवन का निर्माण दोबारा से करवाया जाए। पूर्व विधायक ने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द सीवन पैकस के नये भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाएगा। सीवन में किसी प्रकार से विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ नरेश मुंजाल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement