मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Paatal Lok 2 Trailer : ‘पाताल लोक 2' का ट्रेलर जारी, हाथी राम चौधरी सुलझाएंगे नई गुत्थी

07:25 PM Jan 06, 2025 IST

नई दिल्ली, 6 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Paatal Lok 2 Trailer : ‘पाताल लोक 2' का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया, जिसमें अभिनेता जयदीप अहलावत ‘जमुनापार' पुलिस निरीक्षक हाथी राम चौधरी की भूमिका में वापसी करने के साथ नई गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे।

इस क्रम में इसके मुख्य किरदार नगालैंड तक पहुंचेंगे। यह आठ एपीसोड की वेब सीरीज का दूसरा सीजन है।‘पाताल लोक 2' को 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित किया जाना है, जिसका निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया। यूनोइया फिल्म्स के सहयोग से क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित और अपराध पर केंद्रित सीरीज की पटकथा सुदीप शर्मा ने लिखी है जो इसके कार्यकारी निर्माता भी हैं।

Advertisement

वर्ष 2020 में ‘सीजन 1' के प्रीमियर के बाद काफी प्रशंसा पाने वाले अहलावत ने कहा कि पहला सीजन उनके करियर में एक ‘मील का पत्थर' था। ‘हाथी राम चौधरी' केवल एक किरदार नहीं था, बल्कि यह समाज और मानवता की जटिलताओं को प्रतिबिंबित करने वाला एक दर्पण बन गया, जिसने दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ जुड़ाव स्थापित किया।

उन्होंने कहा कि ‘सीजन 2' में वह ‘हाथी राम' के मानस में और गहराई के साथ उतरते हैं। नवीनतम ‘सीजन' उनके अपरिपक्व और कमजोर पक्ष को उजागर करता है क्योंकि वह नई प्रतिकूलताओं, नई नैतिक दुविधाओं और अपनी ही परछाइयों से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘सीजन-2' अधिक गहन, विलक्षण, और मानवीय जटिलताओं से भरा हुआ है जो दर्शकों को बांधे रखेगा। इसमें इश्वाक सिंह और गुल पनाग ने भी वापसी की है। तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Advertisement
Tags :
Bollywood NesDainik Tribune newsEntertainment NewsHathi Ram ChaudharyJaideep Ahlawatlatest newsPaatal Lok 2Paatal Lok 2 TrailerWeb Seriesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार