For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर ओवैसी की न्यायिक निगरानी में एसआईटी जांच की मांग

10:14 AM Feb 16, 2025 IST
दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर ओवैसी की न्यायिक निगरानी में एसआईटी जांच की मांग
असदुद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो।
Advertisement

हैदराबाद, 16 फरवरी (एजेंसी)
'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस त्रासदी की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। ओवैसी ने कहा कि इस घटना की न्यायिक निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।
उन्होंने भारतीय रेलवे की 'प्रणालीगत विफलताओं' की भी स्वतंत्र जांच की आवश्यकता जताई और कहा कि यह ऐसी त्रासदी थी, जिसे पूरी तरह से रोका जा सकता था। ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जो कुछ हुआ, भाजपा सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। इसके बजाय यह किया जाना चाहिए: 1. त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी गठित की जानी चाहिए 2. भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच की जानी चाहिए। उन्होंने भारतीय रेलवे को लाखों भारतीयों की जीवनरेखा बताया और कहा कि यह हादसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के "कुप्रबंधन" का परिणाम हो सकता है, जो इस तरह की घटनाओं को रोकने में विफल रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement