मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाज के अंतिम व्यक्ति का हुआ सर्वांगीण विकास : कैलाश भगत

11:27 AM Dec 06, 2023 IST
कैथल के डीग में लाभार्थियों को लाभ देते हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत। -हप्र

कैथल, 5 दिसंबर (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के तहत मंगलवार को कैथल जिला के गांव दयौरा, धौंस, फतेहपुर व डीग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके। मंगलवार को गांव डीग में हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कार्यक्रम में शिरकत की। हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आधार मान कर ही गरीबी मिटाने का कार्य प्रारंभ किया है। सुभाष हजवाना ने कहा कि आज जहां देश में आधारभूत संरचनाओं को मजबूती प्रदान की जा रही है, वहीं लाईन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनेकों ऐसी योजनाएं चलाई हैं, जिनके माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच रहा है।
गांव दयौरा व धौंस में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय भारद्वाज व राजपाल तंवर शामिल हुए। फतेहपुर में पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, सुभाष हजवाना शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement