शैक्षणिक व्यवस्था में विद्यार्थियों का समग्र विकास जरूरी : शिव प्रताप शुक्ल
हमीरपुर, 26 अक्तूबर (निस)
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को तकनीकी विश्वविद्यालय में सार्वभौमिक मानवीय मूल्य पर आयोजित नेतृत्व विकास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में मानवीय मूल्यों का समावेश और विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षाविदों और संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की मूल भावना को समझते हुए इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम करना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि आज के दौर में रोजगारपरक शिक्षा जरूरी है, लेकिन नैतिकता और व्यावहारिकता में संतुलन बनाकर हम नयी पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा सार्वभौमिक मानव मूल्यों पर नेतृत्व विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रजनीश अरोड़ा ने वर्तमान दौर में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता और शैक्षणिक व्यवस्था में इनके समावेश की आवश्यकताओं पर अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर, विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्रांजल शर्मा और अवनेश्वरी ने भी अनुभव साझा किए।