एमडीयू को ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी
अम्बाला, 27 नवंबर (हप्र)
मुलाना विवि में चल रहा पांच दिवसीय एआईयू नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन (महिला) टूर्नामेंट का आज बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ समापन हुआ। इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 44 विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले 184 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन देखा। कार्यक्रम के संजोयक जेके शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत से आये खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक फाइनल मैच में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को हराकर विजयी हुआ। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने पूरे टूर्नामेंट में सराहनीय खेल कौशल और कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें उपविजेता स्थान मिला। एमडीयू को ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी मिली।
इस बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने बैडमिंटन कोर्ट पर अपना कौशल दिखाते हुए दूसरा उपविजेता का स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कुलपति हरीश शर्मा ने टीम और उनके समर्थकों को बधाई दी। इस अवसर पर कुलाधिपति तरसेम कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष विशाल गर्ग, वाइस चांसलर हरीश शर्मा, राजिस्ट्रार राजिंदर, एमडी डा. एलसी गुप्ता व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।