मटका चौक पर चढ़ी ओवर स्पीड मर्सिडीज कार, बाल-बाल बचे सवार
08:49 AM Apr 14, 2025 IST
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 अप्रैल (हप्र)
चंडीगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सेक्टर-16/17 लाइट पॉइंट से आ रही ओवर स्पीड मर्सिडीज कार मटका चौक को तोड़ते हुए ऊपर जा चढ़ी। हादसा शनिवार रात साढ़े 12 का है। मर्सिडीज कार सवार सेक्टर-9 की तरफ जा रहे थे। जब वह मटका चौक के पास पहुंचे तो कार सीधा चौक से टकराकर चौक पर चढ़ गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-3 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल, पीसीआर गाड़ी और नाइट पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि चालक कंट्रोल खो बैठा और गाड़ी चौराहे की ईंटों को तोड़ते हुए ऊपर जा चढ़ी। गनीमत रही कि कार की चपेट में अन्य वाहन नहीं आया। वहीं, कार सवारों की जान भी बच गई। मर्सिडीज के सभी एयरबैग खुल गए।
Advertisement
Advertisement