4900 से अधिक जाली जीएसटी पंजीकरण रद्द
07:13 AM Jul 06, 2023 IST
नयी दिल्ली, 5 जुलाई (एजेंसी)
जीएसटी अधिकारियों ने देशभर में चलाए अभियान के तहत अबतक 4,900 से अधिक जाली जीएसटी पंजीकरण रद्द किए हैं। इसके अलावा अभियान में ऐसे 17,000 जीएसटीआईएन की पहचान की गई है, जो मौजूद नहीं हैं। एक वरिष्ठ कर अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभी जीएसटी के तहत करीब 1.40 करोड़ कंपनियां या कारोबार पंजीकृत हैं। जीएसटी लागू होने से पहले पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में यह संख्या आधी थी। सीबीआईसी के सदस्य शशांक प्रिय ने कहा कि फर्जी पंजीकरण के खिलाफ अभियान में 4 जुलाई तक फील्ड अधिकारियों ने 69,600 से अधिक जीएसटीआईएन को भौतिक सत्यापन के लिए चुना है।
Advertisement
Advertisement