For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

2,000 से अधिक छात्रों ने दी पीयू एलएलबी की प्रवेश परीक्षा

09:16 AM Jun 30, 2025 IST
2 000 से अधिक छात्रों ने दी पीयू एलएलबी की प्रवेश परीक्षा
Advertisement

चंडीगढ़, 29 जून (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय एलएलबी तीन वर्षीय प्रवेश परीक्षा में 2006 छात्र बैठे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण ने बताया कि पीयू विधि विभाग, पीयू क्षेत्रीय केंद्र मुक्तसर, पीयू क्षेत्रीय केंद्र लुधियाना और पीयू क्षेत्रीय केंद्र बजवाड़ा, होशियारपुर में एलएलबी सीटों पर प्रवेश के लिए 86.61% विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पीयू के चंडीगढ़ के विधि विभाग में 300 सीटें हैं, जबकि पंजाब विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र मुक्तसर, यूआईएल पंजाब विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लुधियाना और विश्वविद्यालय विधि अध्ययन संस्थान, स्वामी सर्वानंद गिरि, पीयू क्षेत्रीय केंद्र बजवाड़ा, होशियारपुर में एलएलबी कार्यक्रम के लिए 60-60 सीटें हैं। परीक्षा संतोषजनक ढंग से आयोजित की गई और किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रश्न पुस्तिका और उत्तर कुंजी परीक्षा वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा चंडीगढ़ में स्थापित 10 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement