मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बाहरी और आवेदन न करने वाले प्रत्याशी का किया जाएगा विरोध

06:56 AM Aug 27, 2024 IST

बराड़ा, 26 अगस्त (निस)
विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में कांग्रेस में काफी हलचल शुरू हो गई है। मुलाना से कांग्रेस के कई दावेदारों ने पार्टी के उम्मीदवार को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेता एंव मुलाना विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन करने वाले रामकुमार गगनपुर ने बताया कि दो दिनों से कांग्रेस के दावेदारों की मीटिंग कालपी स्थित सनराइज होटल में की जा रही है। जिसमें रविवार को 25 लोग मौजूद रहे। सभी ने एकमत से फैसला लिया कि यदि मुलाना विधानसभा से बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया जाता है और यदि किसी ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जाता है जिसने आवेदन ही नहीं किया हो तो वह लोग उस उम्मीदवार का चुनाव में डटकर विरोध करेंगे। वहीं, मुलाना से आवेदन करने वाले आदर्श कुमार ने कहा कि बाहरी व्यक्ति को क्षेत्र का कोई ज्ञान नहीं है और न ही उसे यहां के लोगों के बारे में कुछ पता है, इसलिए ऐसे व्यक्ति को यहां से चुनाव न लड़वाया जाए। डॉ. कुलभूषण दहिया ने कहा कि यदि इन आवेदनकर्ताओं में से टिकट दिया जाता है तो वह सभी तन-मन धन के साथ एकजुट होकर उस उम्मीदवार का साथ देंगे और मुलाना सीट से जीत दर्ज कराएंगे। रामकुमार गगनपुर ने कहा कि वह सभी अपना विरोध जताने के लिए मंगलवार को दिल्ली पार्टी मुख्यालय में जाएंगे। जिसके लिए आज ही उनके कुछ साथी वहां पहुंच चुके हैं बाकि अन्य भी मंगलवार को वहां पहुंचकर पार्टी के सीनियर नेता, प्रदेशाध्यक्ष और कुमारी सैलजा के समक्ष अपनी मांग रखेंगे। रामकुमार ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी और कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री बनेंगी। गौरतलब है कि आवेदनकर्ता दो दिन से मीटिंग कर रहे हैं। विरोध करने वालों में मुख्य रूप से रामकुमार गगनपुर, डॉ. कुलभूषण दहिया, आदर्श कुमार सबगा, रवि भूषण चौधरी, बसंत कुमार थंबड़, अजैब सिंह लंगरछन्नी, मेहताब सिंह, नाथी राम खेड़ा, जरनैल सिंह, सुखजीत कौर, राजीव बिंजलपुर, स्वर्ण सिंह गोला, मधु चौधरी, बलजीत, डॉ. मेहताब सिंह, सुखजीत कौर, सुशील कुमार, गीता देवी बिहटा, रवि कांत, शमशेर धीन, पिंकी गोला, मोहनलाल साहा, जाहनवी बंधु, नीरज कुमार, कृष्ण चंद्र पंचकूला आदि शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement