मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Outhouse : 'आउटहाउस' में फिर से एक साथ आए शर्मिला टैगोर और मोहन आगाशे, बीते दिनों को किया याद

07:36 PM Dec 20, 2024 IST

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'आउटहाउस' में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और अभिनेता मोहन आगाशे एक बार फिर एक साथ नजर आए हैं। दोनों की दोस्ती 90 के दशक से है। दोनों ने पहली बार मीरा नायर की फिल्म 'मिसिसिपी मसाला' में काम किया था।'आउटहाउस' को सुनील सुकथंकर ने निर्देशित किया है और इसे दिवंगत सुमित्रा भावे ने लिखा है।

'मिसिसिपी मसाला' की शूटिंग को याद करते हुए शर्मिला ने कहा कि फिल्म में काम करने वाली पूरी टीम एक ही होटल में ठहरी थी जहां उन्होंने बहुत अच्छा समय बिताया। सब बड़ा मजेदार रहा। काम के बाद हम सब बहुत मौज-मस्ती करते थे। मोहन आगाशे और सभी लोग वहां थे... और उस फिल्म में बहुत सारी महिलाएं भी थीं, ड्रेस डिजाइनर, (पटकथा लेखिका सोनी तारापोरवाला) और निर्देशक- सभी महिलाएं थीं। इसलिए फिल्म में काम करना बहुत मजेदार रहा।

Advertisement

आगाशे ने बताया कि कैसे उनकी साथी कलाकार (शर्मिला टैगोर) छिपकलियों से डरती थीं। टैगोर ने उन्हें सुधारते हुए कहा, "कॉकरोच से।" अभिनेता ने हंसते हुए कहा कि मेरा काम उन कॉकरोच को उनके कमरे से बाहर निकालना था। पिछले कुछ सालों में अगाशे और शर्मिला टैगोर के बीच दोस्ती और गहरी हुई है और अब जब भी आगाशे दिल्ली आते हैं, टैगोर उन्हें डिनर पर बुलाती हैं।

शर्मिला ने कहा, "आउटहाउस में हम किसी को भी संदेश नहीं दे रहे हैं। इसलिए यह एक बहुत ही मनोरंजक फिल्म है। फिल्म बढ़ती उम्र में साथी की जरूरत पर केंद्रित है। इसमें दिखाया गया है कि बहुत से वृद्ध लोग अकेले रहते हैं और यह कोई बुरी बात नहीं है। बल्कि कुछ लोग अकेले रहकर खुश रहते हैं और यह उनके लिए एक सुखद अनुभव हो सकता है।"आउटहाउस में इन दोनों के अलावा सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Actor Mohan AgasheActress Sharmila TagoreBollywood NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsFilmy NewsHindi Newslatest newsOuthouse FilmSunil Sukthankar