मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दस पदकों में से सात हरियाणा की छोरियों के नाम

07:16 AM Jul 01, 2024 IST
भारतीय कुश्ती दल और मुख्य प्रशिक्षक मंजीत रानी एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी के साथ। -हप्र
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/ हप्र
सोनीपत, 30 जून
जॉर्डन के अम्मान में 22 से 30 जून तक आयोजित एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप अंडर-23 में भारतीय महिला दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीतकर ओवरऑल ट्राॅफी अपने नाम कर ली। कुल दस पदकों में से 4 गोल्ड समेत 7 मेडल हरियाणा की बेटियों ने जीते हैं। भारतीय दल के साथ गईं टीम की मुख्य प्रशिक्षक मंजीत रानी ने बताया कि वह बेहद खुश हैं। टीम की सभी पहलवानों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत टीम ने 230 अंक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी जीती। वहीं कजाकिस्तान की टीम ने 154 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और किर्गिस्तान ने 147 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
भारतीय महिला कुश्ती टीम को चैम्पियन बनाने में मुख्य प्रशिक्षक व सोनीपत के गांव जुआं की बहू मंजीत रानी की अहम भूमिका रही। अपने समय की बेहतरीन खिलाड़ी मंजीत ने वर्ष 2009 में एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व भी किया। तीन बार की राष्ट्रीय पदक विजेता मंजीत वर्ष 2012 से साईं केंद्र में प्रशिक्षक व भारतीय टीम के साथ हैं। वह पहली बार टीम के साथ बतौर मुख्य प्रशिक्षक जॉर्डन गईं।

इन्होंने जीते गोल्ड मेडल : मीनाक्षी (50 किग्रा, जींद), रीना (57 किग्रा, हिसार), अंतिम (65 किग्रा, रोहतक), प्रिया (76 किग्रा, जींद), पुष्पा यादव (59 किग्रा, उत्तर प्रदेश) और निकिता (62 किग्रा, दिल्ली)
ये बनीं रजत पदक विजेता : तमन्ना (53 किग्रा, रोहतक), सीतो (55 किग्रा, रोहतक), प्रियंका (68 किग्रा, रोहतक) और अमृता (65 किग्रा, महाराष्ट्र)

Advertisement

Advertisement
Advertisement