हमारी जीत निश्चित, विपक्षी दल बुरी तरह से बौखलाये
पानीपत, 4 अक्तूबर (वाप्र)
चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद, आजाद उम्मीदवार विजय जैन की टीम ने शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से संपर्क किया और सेब के निशान के आगे बटन दबाने अपील की। विजय जैन ने बताया कि उनकी जीत निश्चित है, जिसे देखते हुए विपक्ष बुरी तरह से बौखला चुका है। विरोधी अब तरह-तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं, यहां तक कि अपने ही लोगों को झूठ का सहारा देकर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। विजय जैन ने पानीपत ग्रामीण की जनता से अपील की कि अब बदलाव का समय आ गया है। पिछले 10 वर्षों से जनता को जुमले और सपनों के जरिए गुमराह किया जा रहा था, लेकिन अब उससे निजात पाने का अवसर है। उन्होंने कहा, सेब के बटन पर निशान लगाकर पानीपत ग्रामीण के विकास का न्याय करें। उन्होंने विपक्ष के दुष्प्रचार से सतर्क रहने की अपील की और भरोसा दिलाया कि चुनाव के बाद वह पानीपत ग्रामीण की आन-बान-शान बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। विजय जैन ने अपनी टीम और कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक भी की, जिसमें उन्होंने सभी को सतर्क और संयमित रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विरोधी पक्ष अगर किसी तरह से भड़काने या उकसाने का प्रयास करे, तो भी शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहें। विजय जैन ने कहा कि अब केवल एक लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना और उनकी जीत को सुनिश्चित करना। विजय जैन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्वांचल समाज ने भी घर-घर जाकर लोगों से विजय जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पूर्वांचल समाज के लोगों का कहना है कि उनका समाज पिछले 10 वर्षों ठगा महसूस कर रहा है। हमारे समाज से पार्षद तक मनोनीत नहीं किया गया।