मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गद्दारों के खिलाफ हमारी सरकार कर रही कार्रवाई : अनिल विज

07:26 AM May 20, 2025 IST

अम्बाला, 19 मई (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हरियाणा महिला यूट्यूबर व जासूसों के पकड़े जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अंदर बाहर सब जगह निगाह रखे हुए है, जो लोग देश में रह कर पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं, वे बहुत घातक हैं।
उनको पकड़कर उनके अंजाम तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। हर मोर्चे पर सरकार काम कर रही है चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त हर सच्चे हिन्दुस्तानी का ये धर्म और कर्म बनता है कि इस सफलता के लिए और देश की रक्षा के लिए गोलियों के आगे खड़े रहे, हम उनका हौसला बढ़ाएं व उन्हें सम्मान दें। यदि कोई उसके विरुद्ध काम करता है तो वह देश का गद्दार है। गद्दारों के खिलाफ जो कार्रवाई होनी चाहिए, वह हमारी सरकार कर रही है।

Advertisement

Advertisement