म्हारी छोरी नहीं छोरों से कम, आॅपरेशन सिंदूर में दिखाई बहादुरी : सुनील सांगवान
चरखी दादरी, 9 जून (हप्र)
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि म्हारी छोरी, छोरों से कम नहीं हैं। आर्मी में तैनात दादरी के चंपापुरी की बेटी अनुराधा ने अाॅपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के टैंकों की जांच कर बेहतर कार्य किया। आर्मी के बेस वर्कशॉप में रहते हुए बेहतरीन कार्य करने पर सेना ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। विधायक ने अनुराधा को बधाइयां देते हुए कहा कि बेटी की उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र को गर्व है। विधायक सुनील सांगवान के कैंप कार्यालय में सोमवार को महिला सैनिक अनुराधा परिवार के साथ पहुंचीं और मुलाकात करते हुए आॅपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के बेस वर्कशाॅप में किए कार्यों की जानकारी दी। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि बेटी ने अपने कर्म, समर्पण और जज्बे से पूरे देश का नाम रोशन किया है।
उनकी मेहनत, निष्ठा और देशभक्ति को देखते हुए भारतीय सेना द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ऐसी बेटियां हमारे समाज की असली ताकत हैं। विधायक सुनील सांगवान ने दादरी के झाड़ू चौक स्थित गली निर्माण का शुभारंभ किया।