मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चौटाला परिवार से हमारा छत्तीस का आंकड़ा

07:13 AM Jul 11, 2023 IST
Advertisement

उचाना, 10 जुलाई (निस)
भाजपा की पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि राजनीति में चौटाला परिवार से उनके परिवार का छत्तीस का आंकड़ा रहा है। अब तक पांच चुनाव चौटाला परिवार के खिलाफ हुए, जिनमें से 3 चुनाव में उनका परिवार जीता है। अभय चौटाला किस तरह से दुष्यंत चौटाला, चौ. बीरेंद्र सिंह के मिले होने का बयान दे रहे है, यह उनकी समझ से परे है।
प्रेमलता पालवां गांव में सुमेर श्योकंद के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस मौके पर संजीव डूमरखां, अनूप श्योकंद, विनोद श्योकंद, नसीब पालवां, मंजीत श्योकंद मौजूद रहे। जींद मेडिकल कॉलेज का श्रेय जजपा द्वारा लेने पर पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि पिछली सरकार में जब वह विधायक थी, तो इसको मंजूरी मिली थी। चौ. बीरेंद्र सिंह, सीएम मनोहर लाल की उस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा से मीटिंग हुई थी। उस समय मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली थी। उस समय तो जजपा बनी भी नहीं थी। मेडिकल कॉलेज की मंजूरी के बाद तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने 252 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में पहला मेडिकल कॉलेज जींद में बनेगा जो 22 मंजिल होगा। उचाना में विकास के दावे पर प्रेमलता ने कहा कि उचाना में विकास करवाना तो दूर की बात है, उनके समय में जिन कार्यों के शिलान्यास हुए थे, उन कार्यों को शुरू तक नहीं होने दिया जा रहा है। पिछली सरकार में उचाना को उपमंडल का दर्जा, बधाना में बागवानी केंद्र, पेगां में ड्राइविंग स्कूल, अलेवा में बस स्टैंड, और कॉलेज का निर्माण करवाया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आंकड़ाचौटालाछत्तीसपरिवारहमारा
Advertisement