मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चमकीं म्हारी बेटियां, एक ने गोल्ड दूसरी ने जीता रजत

10:26 AM Jul 10, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में स्वर्ण विजेता रचना परमार को सम्मानित करतीं इंदु परमार। -हप्र

म्हारी बेटियों ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का मान बढ़ाया है। वियतनाम में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में रचना परमार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में पूजा बोहरा ने रजत पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों ने न सिर्फ उनके परिवार और गांव, बल्कि पूरे प्रदेश को गर्व से भर दिया है।

Advertisement

रचना की स्वर्णिम जीत पर गांव ने मनाया गौरव का पर्व

चरखी दादरी, 9 जुलाई (हप्र)
एक छोटे से गांव बौंद खुर्द से निकलकर रचना परमार ने एशिया की कुश्ती दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर दिया। वियतनाम में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में अंडर-17 वर्ग की 43 किलोग्राम स्पर्धा में रचना ने स्वर्ण पदक जीतकर गांव, जिला और देश का नाम रोशन किया।
बुधवार को जब रचना अपने गांव लौटी, तो रीति संगम सोसायटी की अध्यक्षा इंदु परमार ने उनके घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रचना सिर्फ एक नाम नहीं, हर उस बेटी की उम्मीद है जो सपने देखने की हिम्मत रखती है। सम्मान समारोह में रचना के पिता और गांव के सरपंच अजीत नंबरदार, कोच नरेश व जसवीर पहलवान भी मौजूद थे। सभी ने रचना की उपलब्धि को गांव की गौरवगाथा बताया।

पूजा ने रजत से चमकाया नाम, भिवानी ने जताया अभिमान

भिवानी में बुधवार को पदक विजेता पूजा बोहरा का सम्मान करते हुए ग्रामीण। -हप्र

भिवानी, 9 जुलाई (हप्र)
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में रजत पदक जीतकर लौटी महिला मुक्केबाज़ पूजा बोहरा का बुधवार को भिवानी में ज़ोरदार स्वागत हुआ। रोहतक गेट से उनके विकास नगर स्थित आवास तक उनका काफ़िला बैंड-बाजे के साथ निकला। रास्तेभर खेलप्रेमियों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। पूजा ने अपनी कामयाबी का श्रेय कोच और भीम अवार्डी संजय श्योराण को देते हुए कहा कि अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में पदक जीतना है। कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि पूजा अब अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तैयारी में जुटेंगी। अकादमी के अध्यक्ष डॉ. एलबी गुप्ता ने उम्मीद जताई कि पूजा का यह प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रतियोगिता में अकादमी की एक और मुक्केबाज नूपुर श्योराण ने स्वर्ण पदक जीता है। इस अवसर पर पूजा के पति आकाश बोहरा, माता दमयंती, मोनिका, सुचेता, अरविंद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement