‘समाज हित में होनी चाहिए हमारी रचनात्मक सोच’
करनाल (हप्र) : कस्बे व आसपास के गांवों में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह पर हवन यज्ञ किया गया व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जयंती समारोह में घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंगलवार को विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती पर विधायक हरविंदर कल्याण ने सर्व समाज के साथ मिलकर हवन-यज्ञ में आहुति डाली ओर भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। विधायक कल्याण ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का रचयिता कहा जाता है, इसलिए विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि की पूजा की जाती है। हम सब को समाज हित में रचनात्मक कार्य करते हुए सदैव समाज के उत्थान व भलाई की सोच रखनी चाहिए। इस अवसर पर भगवान श्री विश्वकर्मा चौक पर नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। समाज के लोगों ने विधायक हरविंदर कल्याण, नपा चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि जयभगवान सेन,अमित गुप्ता, सोमदत्त प्रजापति व अमन जोशी आदि पार्षदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौक़े पर विशेष रूप से श्री विश्वकर्मा महासभा प्रधान धर्मपाल पांचाल, पूर्व प्रधान सुभाष धीमान, रमेश पांचाल रोशन लाल, रामनिवास धीमान, नरेन्द्र प्रजापत, रतन लाल वशिष्ठ, जयनारायण पांचाल, कमल धीमान, ओमदत्त पांचाल उपस्थित रहे।