मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bollywood के लिए वरदान और अभिशाप दोनों है OTT प्लेटफॉर्म, शिल्पा बोलीं - दर्शकों को सिर्फ मजेदार कंटेंट चाहिए

07:07 PM Mar 08, 2025 IST

मुंबई, 8 मार्च (भाषा)

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का मानना है कि मौजूदा दौर जहां कलाकारों के लिए कई प्लेटफॉर्म और विकल्प मौजूद हैं यह फिल्म उद्योग के लिए वरदान व अभिशाप दोनों है। अब अभिनय के क्षेत्र में विविधता बढ़ गई है, जिससे कलाकारों को अपनी भूमिकाओं को लेकर अधिक रणनीतिक निर्णय लेने की जरूरत है।

दर्शक केवल बेहतरीन कंटेंट की तलाश में
उन्होंने कहा कि हम सिनेमा के लिए एक कठिन समय का सामना कर रहे हैं। आज फिल्में महिलाओं द्वारा निर्देशित हों या पुरुषों द्वारा दर्शकों का ध्यान खींचने में कठिनाई महसूस कर रही हैं। अब दर्शक केवल बेहतरीन कंटेंट की तलाश में हैं। उनकी पसंद बदल गई है। बहुत सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जिससे दर्शकों के पास ढेर सारे विकल्प हैं।

Advertisement

टीवी के दर्शकों ने मुझे खूब प्यार दिया
ढेर सारे विकल्प के कारण कलाकारों को सही भूमिकाओं का चयन करना जरूरी हो गया है। बहुत सारे प्लेटफॉर्म होना एक वरदान और अभिशाप दोनों है, यह एक दोधारी तलवार की तरह है। उन्होंने अपने प्रशंसकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें वर्षों तक लोकप्रिय बनाए रखा। जब मैं फिल्में नहीं कर रही थी, तब भी टीवी के दर्शकों ने मुझे खूब प्यार दिया। हम अक्सर जनमानस को कम आंकते हैं, लेकिन टीवी असल में उन्हीं के लिए बना है। दर्शकों का प्यार ही हमें लोकप्रिय बनाता है।

हर गाना मेरी जिंदगी में एक मील का पत्थर
शेट्टी ने कहा कि उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पहलू फिल्मों के यादगार गाने भी रहे हैं। कई बार फिल्में फ्लॉप हो गईं, लेकिन उनके गाने सुपरहिट रहे। मैं उन्हीं गानों की वजह से फिल्म जगत में टिकी रही और इसका श्रेय मैं अपनी हर फिल्म को देती हूं। हर गाना मेरी जिंदगी में एक मील का पत्थर रहा है। मैंने 'शूल' नाम की एक फिल्म की थी जिसमें मैं हीरोइन नहीं थी, लेकिन उसमें मेरा एक गाना था, 'मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने'।

उस गाने ने मुझे अगले चार साल तक फिल्म उद्योग में बनाए रखा। अपने लंबे करियर में कुछ फिल्मों को लेकर शिल्पा ने खास लगाव जताया, जिनमें 'धड़कन', 'रिश्ते' और 'लाइफ इन ए... मेट्रो' शामिल हैं। अभिनेत्री जल्द ही ध्रुवा सर्जा की पैन-इंडिया फिल्म 'केडी- द डेविल' में नजर आएंगी। यह प्रेम के निर्देशन में बनी है जिसमें वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Advertisement
Tags :
Bollywood ActressBollywood NewsCinemaDainik Tribune newsfilm industryHindi Newslatest newsShilpa Shettyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज