Oscars 2025 : लघु फिल्म 'अनुजा' के ऑस्कर में नामित होने पर प्रियंका सहित इन सितारों ने जाहिर की खुशी
नई दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा)
Oscars 2025 : अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनस, मिंडी कलिंग और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने अपनी लघु फिल्म ‘अनुजा' के 2025 ऑस्कर में ‘लाइव एक्शन शॉर्ट' श्रेणी में नामित किए जाने पर खुशी जाहिर की है।
एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित ‘अनुजा' नौ साल की एक प्रतिभाशाली अनुजा की कहानी है, जिसे अपनी बहन के साथ फैक्टरी में काम करने और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़ता है। यह एक ऐसा फैसला है जो उन दोनों के भविष्य को आकार देगा। इसमें सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं।
गुनीत मोंगा फिल्म की कार्यकारी निर्माता तथा मिंडी कलिंग इस की निर्माता हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा भी कार्यकारी निर्माता के तौर पर फिल्म से जुड़ी थीं। प्रियंका ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लिखा, "अनुजा 2025 ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ ‘लााइव एक्शन शॉर्ट' की श्रेणी में नामित हुई है। यह अविश्वसनीय है। इस सम्मान के लिए अकादमी (पुरस्कार) का शुक्रिया...हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।''
कलिंग ने लिखा, ‘‘ हम ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लााइव एक्शन शॉर्ट' की श्रेणी में नामित होकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं..'' गुनीत मोंगा ने लिखा कहा, ‘‘ यह फिल्म उन बच्चों के साहस को सलाम करती है जो कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कुराने का कारण ढूंढ़ लेते हैं।''
उन्होंने कहा कि फिल्म का ऑस्कर के लिए चुना जाना इस बात का प्रमाण है कि कैसे दिल से बनाई गई कहानी सभी सीमाओं को पार कर सकती है। साथ ही शिक्षा, बाल श्रम अधिकारों और हर जगह छोटे बच्चों के सपनों के बारे में सार्थक चर्चा शुरू कर सकती है। ‘अनुजा' का निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया है।
एसबीटी फिल्म निर्माता मीरा नायर के परिवार द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो सड़क पर रहने वाले और काम करने वाले बच्चों की सहायता करती है। इसके अलावा फिल्म के निर्माण में ‘शाइन ग्लोबल' और ‘कृष्ण नाइक फिल्म्स' ने भी सहयोग किया है। अकादमी पुरस्कार 2025 समारोह दो मार्च को अमेरिका के लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा।