Osamu Suzuki Passes Away : भारतीय मोटर वाहन उद्योग को नई दिशा देने वाले ओसामु सुजुकी का निधन, PM मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय मोटर वाहन उद्योग को नई दिशा देने वाले ओसामु सुजुकी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके दूरदर्शी कार्यों ने गतिशीलता की वैश्विक धारणाओं को नया आकार दिया। सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में 25 दिसंबर को ‘लिम्फोमा' के कारण निधन हो गया। वह मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के निदेशक और मानद अध्यक्ष थे।
मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वैश्विक मोटर वाहन उद्योग की महान हस्ती ओसामु सुजुकी के निधन से गहरा दुख हुआ। उनके दूरदर्शी कार्यों ने गतिशीलता की वैश्विक धारणाओं को नया आकार दिया। उनके नेतृत्व में, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन एक वैश्विक पावरहाउस बन गया, जिसने चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया, नवाचार और विस्तार को आगे बढ़ाया।''
Deeply saddened by the passing of Mr. Osamu Suzuki, a legendary figure in the global automotive industry. His visionary work reshaped global perceptions of mobility. Under his leadership, Suzuki Motor Corporation became a global powerhouse, successfully navigating challenges,… pic.twitter.com/MjXmYaEOYA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
उन्हें भारत से गहरा लगाव था और मारुति के साथ उनके सहयोग ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में क्रांति ला दी। ज्ञात हो कि सुजुकी को 1981 में मारुति उद्योग लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम बनाने के लिए तत्कालीन भारत सरकार के साथ साझेदारी करने का जोखिम उठाने के लिए पहचाना जाता है। उस समय भारत लाइसेंस व्यवस्था के तहत एक बंद अर्थव्यवस्था थी। इसलिए सुजुकी को व्यापक रूप से देश में मोटर वाहन उद्योग को बढ़ावा तथा नयी दिशा देने वाले शख्स के तौर पर पहचाना जाता है।
सरकार के 2007 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ मिलकर कंपनी से बाहर निकलने का फैसला करने पर मारुति उद्योग लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड बन गई। वह सुजुकी के साथ हुई अपन मुलाकातों और यादों को संजो कर रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके व्यावहारिक और विनम्र दृष्टिकोण की गहराई से प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कड़ी मेहनत और कुशलता से काम को आगे बढ़ाया। साथ ही गुणवत्ता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण दिया।