For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बापोली कालेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

06:42 AM Aug 11, 2024 IST
बापोली कालेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
पानीपत के बापौली कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। -निस
Advertisement

पानीपत/समालखा, 10 अगस्त (हप्र/निस)
हलके के गांव बापौली स्थित राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम वर्ष के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के उपनिदेशक श्री प्रदीप मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रदीप मलिक ने विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और ईमानदारी जैसे मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन गुणों को अपनाकर समाज और देश को प्रगति के पथ पर ले जाएं।
उन्होंने जीवन की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए, धैर्य, कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मलिक ने नेटवर्किंग और परस्पर संबंधों की महता पर बल दिया और शिक्षकों के मार्गदर्शन को विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य का आधार बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिवाच ने भी विद्यार्थियों को मलिक के प्रेरणादायक जीवन से
सीखने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि प्रदीप मलिक ने कैसे ग्रामीण परिवेश से निकलकर कठिन परिस्थितियों में उच्च शिक्षा प्राप्त की और प्रशासनिक क्षेत्र में एक उच्च मुकाम हासिल किया। मुख्य अतिथि प्रदीप मलिक द्वारा कालेज प्रांगण में त्रिवेणी के पौधों का रोपण किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक जोगिंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि प्रदीप मलिक का स्वागत किया। डॉ. दिनेश कुमार प्राध्यापक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। रामपाल ने कालेज की समितियों में विद्यार्थियों की भागीदारी को रेखांकित किया, जबकि जितेंद्र गुलिया ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं का परिचय कराया। एनएसएस प्रभारी नवीन कुमार ने योजना के महत्व पर जोर दिया और रितु गाहल्याण ने नई शिक्षा नीति में विद्यार्थी-अध्यापक और अध्यापन के संबंध में अपने शोध प्रस्ताव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर कालेज प्राचार्य ने मुख्य अतिथि प्रदीप मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×