गांव थंबड़ में युवा ग्राम पंचायत का आयोजन
बराड़ा, 20 नवंबर (निस)
'इंसाफ की डगर पर बच्चो दिखाओ चल के, ये देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के' इस गीत की तर्ज पर गांव थंबड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में ग्राम सरपंच एवं बराड़ा ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रोहताश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सबसे पहले इस कार्यक्रम में उपस्थित जनों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में जागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए विभाग द्वारा अमी सिंह (लेक्चरर राजनीति विज्ञान) को नियुक्त किया गया था। बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा की जाने संपूर्ण कार्रवाई को दिखाया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर सरपंच रोहताश राणा बड़े ही खुश हुए और उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम से हमें पंचायत के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की याद ताजा हो गई। सरपंच रोहताश राणा ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की। विभाग द्वारा नियुक्त जज अमी सिंह ने भी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान देने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। सरपंच रोहताश राणा ने बच्चों को राष्ट्र स्तर तक यह प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य व सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने वास्तविक ग्राम पंचायत का विद्यालय में आयोजन करते हुए संपूर्ण कार्रवाई को देखने के लिए बच्चों को निमंत्रित भी किया। अंत में सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।