For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

52 पालों की श्रीमद् भागवत का आयोजन

09:49 AM May 10, 2024 IST
52 पालों की श्रीमद् भागवत का आयोजन
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को श्रीमद् भागवत कथा में उत्तर प्रदेश के मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण का स्वागत करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 9 मई (हप्र)
स्व. चिरोंजी देवी, स्व. बुद्धि सिंह व स्व. बालकिशन नेता जी की स्मृति में 52 पालों की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बृहस्पतिवार को गांव सुरवारी में सम्पन्न हो गया। कथा के व्यास के रूप में श्रीधाम वृन्दावन से आई राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता कु. प्रिया साध्वी ने कथा का लोगों को श्रवण करवाया। इस 52 पाल की कथा का आयोजन डूंगर सिंह पूर्व प्रधान व चेतराम चौधरी द्वारा किया गया। आयोजन के समापन पर हजारों की तादाद में आसपास के इलाके के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण, 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जेलदार, राजस्थान के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा, मांट से विधायक नेम सिंह फौजदार, होडल से पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, हथीन के पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, एनआईटी फरीदाबाद से भाजपा नेता यशबीर डागर, नोवा डेरी के डायरेक्टर जेपी यादव, खेड़ला से सरपंच विरेन्द्र सिंह, भिडूकी के सरपंच शशिबाला सहित भरत सिंह चौधरी, सुभाष चौधरी, नरवीर चौधरी के अलावा हजारों की तादाद में लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×