मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रमजान के महीने में रोजा इफ्तारी कराना बहुत बड़ा पुण्य कार्य : मौलाना सादिक नदवी

09:50 AM Apr 09, 2024 IST
यमुनानगर में आयोजित रोजा इफ्तारी कार्यक्रम में भाग लेते मुस्लिम समुदाय के लोग। -हप्र

यमुनानगर, 8 अप्रैल (हप्र)
रमजान के महीने में रोजा इफ्तारी कराना बहुत बड़ा पुण्य कार्य है। हम सबको समाज को मजबूत करने के लिए मिल-जुलकर रहना चाहिए व सभी धर्मों का आदर सम्मान करना चाहिए, तभी देश की एकता व अखंडता मजबूत रह सकती है। यह शब्द आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल कौशिक के निवास पर बीबीपुर के मौलाना सादिक नदवी ने रोज़ा इफ्तारी के आयोजन में बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि साल में रमजान का महीना बहुत ही पवित्र होता है। इस महीने में जितनी भी खुदा की इबादत की जाए उतनी थोड़ी है। उन्होंने रोजा इफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि जब एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों का मान-सम्मान करते हैं तो समाज को मजबूती मिलती है और फिरकापरस्त ताकतें कमजोर होती हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता सतपाल कौशिक की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा भाई प्रति वर्ष रमजान के महीने में जो रोजा इफतार का कार्य करता है, उसके लिए हम इनके धन्यवादी हैं। इस अवसर पर सतपाल कौशिक ने मुस्लिम भाईयों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन सबका बहुत धन्यवादी हूं, जो हमारा दावतनामा कबूल करके आज यहां इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। इस अवसर पर मौलाना सादिक नदवी बीबीपुर, पूर्व पार्षद जुल्फान, आरिफ, कांग्रेस नेता अनिल गोयल, सुभाष चौधरी, राज कुमार त्यागी, गुरदयाल पुरी, जाकिर हुसैन, हरबंस बाली, प्रदीप अग्रवाल, आनद जैन, मोहन लाल भारद्वाज, जरनैल सिंह, मुस्तकीन भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement