For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘मानुष जन्म अनमोल रे’ का आयोजन

08:38 AM May 30, 2024 IST
‘मानुष जन्म अनमोल रे’ का आयोजन
बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 29 मई (हप्र)
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘मानुष जन्म अनमोल रे’ का आयोजन बुधवार को बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट झज्जर रोड पर किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा दिनेश राजपाल व युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि मनुष्य जन्म 84 लाख योनियों के बाद मिलता है। इस जीवन में मनुष्य अच्छे कर्म करता हुआ परमात्मा तक पहुंच सकता है। इस दुर्लभ जीवन के लिए देवता भी तरसते हैं। कार्यक्रम में सोनिया ने ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है’ भजन सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर जतिन सैनी, प्रोफेसर सी. एल. सोनी व समाजसेवी नंदलाल ढींगरा ने कहा कि बढ़ती हुई गर्मी से बचने का एक ही उपाय है अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए। वहीं इस मौके पर वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग लोगोंं को ध्यान-साधना, सत्संग व लाफ्टर थेरेपी का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम में सुरेखा ढींगरा, किशोरी लाल नंदवानी, एसपी मेहंदीरता, प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, प्रीति कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, रीटा, गीता जोशी, नीलम, शशि, विक्रम सिंह, हंसराज, मनीपाल, महेश, देवेंद्र, सोहन, राजवीर व साथियों ने सहयोग किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement