मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काॅलेज में सामुदायिक भोज का आयोजन

07:43 AM Sep 25, 2024 IST
राजकीय महाविद्यालय िनरमंड में सामुदायिक भोज का आनंद लेते विद्यार्थी।-हप्र

रामपुर बुशहर (हप्र) : राजकीय महाविद्यालय निरमंड में एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के लिए आज एक सामुदायिक भोज (कम्युनिटी लंच) का आयोजन किया गया। यह सामुदायिक भोज कॉलेज के शैक्षणिक सत्र में नियमित अंतराल पर बेस्ट प्रेक्टिस के रूप में आयोजित किया जाता है। इस गतिविधि की तैयारी के लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी सदस्य और विद्यार्थी अपना योगदान देते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी ने बताया कि इस आयोजन से संबंधित प्रत्येक कार्य टीम भावना से किया जाता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह कम्युनिटी लंच समानता, एकता और सहभागिता जैसे नैतिक मूल्यों का संदेश समाज तक पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

Advertisement

Advertisement