मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्षाबंधन पंखा मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

12:16 PM Aug 10, 2022 IST

फरीदाबाद, 9 अगस्त (हप्र)

Advertisement

सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक प्राचीन पथवारी मंदिर में 11 अगस्त को रक्षाबंधन का मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। मेले में ढोल नगाड़े, घोड़े, झांकियां, बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। पंखा मेले के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को ओल्ड फरीदाबाद, लखन सिंगला के कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मेला चेयरमैन शिव शंकर भारद्वाज, मेला प्रधान सुरेंद्र यादव, प्रधान मंत्री रोहित सिंगला, वरिष्ठ उप प्रधान ओपी भाटी, सुरेंद्र अग्रवाल, विजय कुमार, हरविंदर गुप्ता, संजय शर्मा, टीकाराम नागर, संतलाल रावत, संदीप वर्मा, महासचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता समारोह चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने की। सिंगला ने बताया कि रक्षाबंधन पंखा मेले में करीब 15 सौ युवा दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय ध्वज के साथ रिसीव करेंगे। मेले में मैया का पंखा सबसे आगे चलता है उसके बाद अन्य झांकियां एवं ढोल नगाड़े व बैंड होते हैं। लखन सिंगला ने बताया कि मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र गणेश जी की झांकी, वैष्णो देवी की झांकी, परशुराम भगवान की झांकी, अंबेडकर जी की झांकी, अग्रसेन जी की झांकी, शिव पार्वती की झांकी, चामुंडा देवी की झांकी, हनुमान जी की झांकी, बाल्मीकि जी की झांकी, खाटू श्याम जी की झांकियां एवं राम दरबार होगा। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और प्राचीन ऐतिहासिक मेला इस बार और अधिक आकर्षक एवं लुभावना होगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आयोजनतैयारियोंरक्षाबंधन