मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नववर्ष पर सुख-समृद्धि के लिए हवन का आयोजन

07:35 AM Jan 02, 2025 IST
नीलोखेड़ी में हवन में आहूति डालते हुए सोसायटी के सदस्य। -निस

नीलोखेड़ी (निस)

Advertisement

लक्ष्य जनहित सोसायटी ने नव-वर्ष के उपलक्ष्य पर गोल मार्केट पार्क में हवन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि तथा सामाजिक भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने के लिए मंगलकामनाएं की। पं. नवीन शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ करवाते हुए लोगों को सत्य मार्ग चर चलते हुए ने कमाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के घर में माता-पिता हैं, उस व्यक्ति का धर्म बनता है कि पहले अपने माता-पिता का सम्मान करे। तभी उसका मन्दिर जाना और भगवान की पूजा करना सार्थक हो सकता है। पं. सूरज शर्मा ने हवन में अपना पूर्ण सहयेाग दिया। समाजसेवियों ईश चौपड़ा, लोकेश सरदाना, सतनाम आहूजा व कपिल महिन्द्रु ने सपत्नीक हवन में आहूतियां डाल पुण्य कमाया। सोसायटी के प्रधान हरविन्द्र शर्मा ने बताया कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए सोसायटी के सदस्य हर समय तत्पर रहते हैं। सभी तरह के सेवा कार्य सोसायटी के सदस्य द्वारा एकत्रित सहयोग राशि तथा लोगों के सहयोग से ही संपन्न करवाते हैं। इस अवसर पर हवन में देवराज छाबड़ा, चमनलाल चरनालिया, अशवनी चौपड़ा, बिल्लु महिन्द्रु, रोहित सहदेव, दिनेश वर्मा तथा सौरभ साहनी आदि सहित सोसायटी के सभी सदयों ने हवन में आहूतियां डालीं।

Advertisement
Advertisement