For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

योग दिवस पर एमसीएम में सामूहिक साधना का आयोजन

10:18 AM Jun 22, 2025 IST
योग दिवस पर एमसीएम में सामूहिक साधना का आयोजन
चंडीगढ़ के एमसीएम डीएवी महिला कॉलेज, चंडीगढ़ में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की झलक। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 जून (हप्र)
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के शारीरिक शिक्षा विभाग ने एनएसएस और एनसीसी (आर्मी व नेवल विंग्स) के सहयोग से 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हुआ।
विशेष योग सत्र का नेतृत्व चंडीगढ़ योग संघ की महासचिव अमित चहल ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत ताड़ासन, त्रिकोणासन, वक्रासन, भुजंगासन, कपालभाति और अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया। सत्र की शुरुआत प्रार्थना और समापन संकल्प व शांति पाठ से हुआ। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने योग को शरीर, मन, विचार और प्रकृति के सामंजस्य का प्रतीक बताते हुए छात्राओं से योग को जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी से योग का संदेश सशक्त रूप से प्रसारित हुआ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement