For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शनि जयंती पर भंडारे का आयोजन

09:11 AM May 28, 2025 IST
शनि जयंती पर भंडारे का आयोजन
होडल में मंगलवार को शनि जयंती पर प्रसाद ग्रहण करते लोग। -निस
Advertisement

होडल (निस) :

Advertisement

नगर परिषद होडल पूर्व प्रधान आशा रानी तायल, राजकुमार तायल, पंकज तायल ,मीनू तायल द्वारा मंगलवार को जीटी रोड होडल पर स्थित कार्यालय पर शनि जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। होडल पथवारी मंदिर पर स्थित शनि देव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकुमार तायल व पंकज तायल ने बताया कि शनि देव की सभी नागरिकों पर विशेष कृपा रहती है और शनिदेव ही इस कलयुग में ऐसे भगवान है जो की कभी किसी से नाराज नहीं होते और सभी का विशेष ध्यान रखते हैं। इस अवसर पर अलायंस क्लब होडल प्रधान खिलौनी बंसल, व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुंदर मंगला ,पूर्व प्रधान अनिल सिंगला ,नितिन गर्ग, बलराम बंसल, ज्ञानचंद जैन, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति प्रधान राजेश गर्ग ,सुभाष गर्ग, रोहतास मित्तल, मार्केट कमेटी पूर्व अध्यक्ष सुनील मित्तल, जैन समाज प्रधान मुकेश जैन, सोनू, रघुनंदन गर्ग, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंगला ,अमन सिंगला सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement