मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यदुवंशी विद्यालय में अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन

12:42 PM Aug 08, 2022 IST

नारनौल, 7 अगस्त (हप्र)

Advertisement

यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल के प्रांगण में अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने सभी विषयों से संबंधित शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट ली और अध्यापकों के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किए तथा विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे कार्यों की सराहना की।

यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने अभिभावक-अध्यापक सम्मेलन में कहा कि गरीबी के कारण किसी भी प्रतिभा को शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। विद्यालय की निदेशिका सुरेश यादव ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि हम आगे भी बच्चों को इसी प्रकार प्रगति के पथ पर अग्रसर करते रहेंगे।

Advertisement

विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र सिंह ने सभी अभिभावकों को कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में अभिभावकों को भी जागरूक होकर विद्यालय तथा अध्यापकों के साथ तालमेल बिठाना चाहिए। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास अध्यापक-अभिभावक व विद्यालय इन तीनों के सामंजस्य से ही सम्भव हो पाता हैं।

उन्होंने अभिभावकों से कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाली बैठकों में अवश्य आना चाहिए और अपने बच्चों की प्रगति के बारे में जानते रहना चाहिए।

सुझावों पर जल्द होगा अमल

विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र सिंह ने अभिभावकों के सुझावों को शीघ्र ही क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। विद्यालय की डीन मोनिका दिवान ने सभी अभिभावकों के सुझावों को सुना। विद्यालय के उपप्राचार्य नरेश यादव ने कहा कि अभिभावकों व अध्यापकों के सहयोग से ही हम बच्चों को उनके निश्चित लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं।

Advertisement
Tags :
अभिभावक-अध्यापकआयोजनयदुवंशीविद्यालय