महिला सुरक्षा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
घरौंडा, 3 जनवरी (निस)
हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के डॉ. एस राधाकृष्णन सम्मेलन कक्ष में आज 'महिला सुरक्षा' विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर पुलिस अधिकारियों को जागरूक करना और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाना था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न इकाइयों से आए 25 सहायक उप-निरीक्षक और पुलिस उप-अधीक्षक ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने और नवीनतम तकनीकी और कानूनी दृष्टिकोण से अवगत कराने का अवसर मिला।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए और उनके महिला सुरक्षा के प्रति योगदान को सराहा। इस कार्यक्रम ने अधिकारियों को महिला सुरक्षा से संबंधित उनके कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया।
हरियाणा पुलिस की सक्रियता
हरियाणा पुलिस अकादमी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महिला सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनाते हुए पुलिस अधिकारियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम से पुलिस बल की क्षमता में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि महिला सुरक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में और अधिक सुधार हो सके।
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अकादमी के जिला उप-जांचवादी सुरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कुरुक्षेत्र की सहायक उप-निरीक्षक सुमन, करनाल की पुलिस उप-अधीक्षक मीना और कुरुक्षेत्र की प्रोबेशनर उप-निरीक्षक पूजा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कार दिए गए।