For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ संगठनों ने निकाला रोष मार्च

06:40 AM Dec 11, 2024 IST
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ संगठनों ने निकाला रोष मार्च
पानीपत जिला सचिवालय प्रांगण में मंगलवार को रोष प्रदर्शन करते संत समाज व संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 10 दिसंबर (हप्र):
पानीपत के दर्जनों धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने सनातन एकता मंच के बैनर तले मंगलवार को जिला सचिवालय के सामने एलिवेटिड पुल के नीचे भारी संख्या में एकत्रित होकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उसके बाद शहर में रोष मार्च निकालते हुए जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्व संत समाज ने किया, जिसमें स्वामी दयानंद सरस्वती, नरेशानंद महाराज, गोविंद भारती, ब्रह्मऋषि नाथ, वेद गोस्वामी, महंत अरुण, महंत लोकेश, महंत रविंदर पुरी महाराज व राधे राधे महाराज आदि शामिल थे। पानीपत जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अमित कादियान व अन्य पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में वकीलों और महिलाओं ने भी रोष प्रदर्शन में भाग लिया।
इस मौके पर स्वामी दयानंद सरस्वती सहित संत समाज के अन्य वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार व नरसंहार किया जा रहा है। केंद्र सरकार को इसको लेकर सख्त कदम उठाना चाहिये। वहीं संत समाज ने सभी संगठनों के लोगों का आहवान किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे अत्याचार व नरसंहार के विरोध में सभी हिन्दूओं को एक हो जाना चाहिये। मंच संचालन डा. यशदेव त्यागी ने किया।
प्रदर्शन में भाग लेने वालो में समाजसेवी राजेश गोयल, अमित कादियान प्रधान, डा. अर्चना गुप्ता, दुष्यंत भट्ट, गजेंद्र सलूजा, कृष्ण छौक्कर, मेघराज गुप्ता, धर्मपाल जागलान, राजेंद्र हल्दाना, अशोक कटारिया, लोकेश नागरू, सरदार भूपेंद्र सिंह, अनिल मदान, रविंद्र भाटिया,जयदेव नौल्था सहित भारी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement