मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेलंगाना में जंगलों को नष्ट करने के विरोध में संगठनों ने किया प्रदर्शन

07:47 AM Apr 10, 2025 IST
चरखी दादरी में बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते सामाजिक संगठनों के सदस्य। -हप्र

चरखी दादरी, 9 अप्रैल (हप्र)
क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने बुधवार को तेलंगाना सरकार द्वारा वहां करीब 400 एकड़ में फैले जंगलों को विकास के नाम पर नष्ट करने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शहर के रोजगार्डन से जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
पीपल्स फोर एनिमल संस्था की चेयरपर्सन सविता चाहार व प्रधान मनोज सहरावत की अगुवाई में विभिन्न सामाजिक संगठन बुधवार को रोज गार्डन में एकजुट हुए। बाद में प्रदर्शन कर डीसी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान द फैमिली वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन अतर सिंह घसौला, सचिव रमेश धनखड़ व कृष्ण फोगाट ने केंद्र सरकार से तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की। इस अवसर पर रिंपी फोगाट, सुनील बेनीवाल, पवन भैरवी, कविता लुहाच, भरपूर प्रधान, राजेश हुड्डा, प्रवेश सांगवान, हितेश फोगाट आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement