For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे’ कार्यक्रम का आयोजन

11:57 AM Mar 18, 2024 IST
‘शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे’ कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित करते प्रधान दिनेश कपूर व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 17 मार्च (हप्र)
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में नगर की पंजाबी धर्मशाला में रविवार को ‘शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि एडवोकेट निशांत यादव, विशिष्टातिथि नरेंद्र गुगनानी, प्रो. अनिरुद्ध यादव थे। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि महात्मा बर्बरीक में बालपन में ही प्रभु भक्ति की विलक्षण भावना थी। उनकी दादी हिडिंबा ने उन्हें बताया कि यदि भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में अपने जीवन का बलिदान किया जाए तो जीवन मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा बर्बरीक ने कठोर तपस्या कर अपराजिता शक्ति प्राप्त की। भगवान कृष्ण को धर्म की रक्षा के लिए उनका शीश मांगना पड़ा। भगवान कृष्ण ने उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें अपना दिव्यस्वरुप प्रदान किया। सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने सभी को श्याम बाबा जी के भजनों पर नृत्य का आनंद दिलाया। सुप्रसिद्ध भजन गायिका कमल मखीजा ने ‘हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुमको पुकारा सांवरे’ भजन सुना कर सभी की तालियां बंटोरी। डायमंड क्लब के प्रधान देवेंद्र सचदेवा, राजकुमार जुनेजा, जगदीश गाबा आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×