For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगदान से बच सकता है 8 लोगों का जीवन

08:41 AM Jul 16, 2025 IST
ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगदान से बच सकता है 8 लोगों का जीवन
Advertisement

रोहतक, 15 जुलाई (निस)
अब समय की मांग है कि अंगदान के प्रति हर घर तक जागरूकता फैलाई जाए क्योंकि जिस हिसाब से लोगों के जीवन को बचाने के लिए विभिन्न अंगों की जरूरत पड रही है उसके अनुसार अंगदान बहुत कम है। इसके चलते हर साल लाखों लोगों को अपना जीवन अंगों के अभाव में खोना पड रहा है। प्रदेश में लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन सोटो द्वारा सीएम के ओसीडी एवं कलाकार गजेंद्र फौगाट को अंगदान जागरूकता का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है।
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने बताया कि स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन सोटो ने अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने गायक गजेंद्र फौगाट को ब्रांड अंबेसडर बनाया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में अंगदान के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
कुलपति ने कहा कि अंगदान एक ऐसा कार्य है जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। ब्रेन डेड होने पर अंगदान करने वाला व्यक्ति अपने अंगों के जरिए 8 लोगों का जीवन बचा सकता है। लेकिन देश में अंगदान की कमी के कारण लाखों लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पीजीआईएमएस में किडनी और कॉर्निया ट्रांसप्लांट पहले से चालू है और बहुत जल्दी लिवर ट्रांसप्लांट को शुरू करने की तैयारी भी चल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 16 मरीजों की किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है और यह गर्व की बात है कि हमारी सफलता दर सौ फीसदी रही है, जिसका मतलब है कि सभी के सभी मरीज जिनको किडनी प्रत्यारोपित की गई है वे सब सहकुशल है और अपना अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement