कुलपतियों को पत्र लिखकर सभी भर्ती प्रक्रियाएं रोकने के आदेश
रोहतक, 20 जुलाई (हप्र)
हरियाणा,उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने हरियाणा के सभी राज्य विश्वविद्यालयों (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के दायरे में) के कुलपतियों को पत्र लिखकर हरियाणा के विश्वविद्यालयों में चल रही सभी भर्ती प्रक्रियाओं को, चाहे वे किसी भी स्तर पर पहुंच गई हों, स्थगित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार व्यक्तिगत रूप से अगले आदेश तक चल रही सभी भर्ती प्रक्रियाओं पर यथास्थिति सुनिश्चित करेंगे।
हरियाणा फेडेरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एवं कॉलेजिस टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन (हफक्टो) ने सरकार के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में भर्ती रोकने के फैसले का समर्थन करते हुए उचित एवं न्यायपूर्ण उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है। ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच ने कहा है कि जब तक सरकार तनख्वाह एवं पेंशन का 100 प्रतिशत अनुदान नहीं देती, जब तक नई भर्ती पुराने विश्वविद्यालयों पर आर्थिक रूप से दिवालिया होने के अलावा कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हफक्टो के पास कई विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायतें हैं। कई विश्वविद्यालय प्रशासन रोस्टर प्रणाली के अनुसार भर्ती न करने पर आमादा हैं। जैसे सेवा से रोस्टर कुछ पास हुआ है और प्रशाशन ने नौकरी दूसरी निकाली हैं। जो एसी कैटेगिरी की पोस्ट निकली है वह जनरल कैटेगिरी की थी और जो जनरल कैटेगिरी की निकली है वह एससी कैटेगिरी की थी। बीसी ए और बी की भी नौकरियों में सेवा के अनुसार भर्ती नहीं निकली हैं। इसलिए सरकार से निवेदन है कि न केवल इन भर्ती को रोकें बल्कि गंभीर रूप की शिकायतों पर संज्ञान लेकर अनियमितताओ को दूर करके ही भर्ती कराने के कदम उठाएं।