For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फतेहाबाद पंचायत समिति के बागी सदस्यों को डीसी के समक्ष पेश होने के आदेश

09:53 AM Nov 30, 2024 IST
फतेहाबाद पंचायत समिति के बागी सदस्यों को डीसी के समक्ष पेश होने के आदेश
Advertisement

फतेहाबाद, 29 नवंबर (हप्र)
फतेहाबाद खंड की पंचायत समिति की चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में जिला उपायुक्त ने अविश्वास व्यक्त करने वाले सदस्यों को व्यक्तिगत तौर पर हलफनामे उनके समक्ष पेश होकर देने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब पंचायत समिति रतिया व भट्टू के बाद 22नवंबर को फतेहाबाद पंचायत समिति के कुल 30 में से 22 सदस्य चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा को पद से हटाने की मांग को लेकर एडीसी राहुल मोदी से मिले थे। सभी सदस्यों ने चेयरपर्सन की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी। पूजा चराईपोत्रा पूर्व विधायक दुड़ा राम समर्थक हैं। लेकिन अब डीसी ने आदेश दिए हैं कि जब तक सदस्य उनके सामने आकर हलफनामा नहीं देते, तब तक अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक नहीं बुलाई जा सकती।
बगावत कर रहे कुछ सदस्य इसे प्रशासन द्वारा राजनैतिक दवाब में लिया गया आदेश बताया है जबकि जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने इसे चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बताया है।
जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि पंचायत समिति के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाने का अधिकार जिला उपायुक्त के पास है। 22 नवंबर को वे किसी बैठक में गई थी, इसलिए सदस्य अतिरिक्त उपायुक्त को हलफनामा व पत्र दे गए जबकि चुनाव का प्रोसेस है कि उन्हें जिला उपायुक्त से मिलना होता हैं। क्योंकि पुनः चुनाव प्रोसेस में काफी कार्यवाही होती है, इसलिए जिला उपायुक्त का संतुष्ट होना जरूरी है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को सभी सदस्यों को सूचना देने के लिए कह दिया है, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
वहीं दूसरी ओर भट्टू व रतिया पंचायत समिति के अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए 4 दिसंबर को मतदान के लिए बैठक बुला रखी है। पता चला है कि भट्टू पंचायत समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना 7 सदस्यों के साथ भारत दर्शन पर चली गई है। भट्टू पंचायत समिति के इस समय 20 सदस्य हैं, अविश्वास प्रस्ताव पास कराने के लिए 14 सदस्यों की आवश्यकता है। एक बार पहले भी एडीसी राहुल मोदी के छुट्टी पर चले जाने के कारण मतदान की तारीख बदली जा चुकी है। गौरतलब हैं कि गत विधानसभा चुनावों में पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना ने कांग्रेस की मदद की थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement