प्रचार में बाधा डालने वाले किसानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश
संगरूर, 12 मई (निस)
मालवा क्षेत्र में पटियाला, संगरुर, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा आदि लोकसभा क्षेत्रों में किसानों द्वारा प्रत्याशियों से कथित तौर पर सवाल पूछने की ‘आड़’ में चुनाव प्रचार में बाधा डालने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने आदेशों के साथ भाजपा प्रत्याशियों की सुरक्षा यकीनी बनाने को कहा है। इस को लेकर आने वाले दिनों में अगर किसान नेता या किसान प्रत्याशियों को प्रचार करने से रोकते हैं तो पुलिस प्रशासन किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर सकती है। बहरहाल, मानसा पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी परमपाल कौर का विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरुआत कर दी है।
चुनाव आयोग के ध्यान में यह लाया गया है कि किसानों द्वारा बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का उपयोग किया जाता है। जब कोई प्रत्याशी किसी स्थान पर चुनावी सभा या रैली को संबोधित करने लगता है तो किसान संगठन लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार में बाधा डालते हैं। जिसके चलते प्रत्याशियों को अपनी बात करने में परेशानी होती है। उधर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कहना है कि आम आदमी पार्टी के इशारे पर बीजेपी उम्मीदवारों को प्रचार करने से रोका जा रहा है।