एंबुलेंस और पशु उठाने वाले वाहनों की शीघ्र खरीद के आदेश
मोहाली, 30 जनवरी (निस)
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सोनम चौधरी ने आज मोहाली में सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स की बैठक के दौरान शहरी स्थानीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए एंबुलेंस और पशु उठाने वाले वाहनों की शीघ्र खरीद का आदेश दिया।
बैठक के दौरान, एडीसी चौधरी ने शहरी स्थानीय संस्थाओं को आदेश दिया कि वे आवारा कुत्तों की जनसंख्या पर नियंत्रण पाने के लिए पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम की तात्कालिक शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देरी के कारण कुत्तों के हमले और काटने की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। साथ ही, उन्होंने पशु पालन विभाग को आवारा कुत्तों को एंटी-रेबीज टीका लगाने के लिए महीने में दो बार एंटी-रेबीज कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।
लालड़ू (मगरा कैटल पॉन्ड) में बन रही ‘लालड़ू इन्फर्मरी’ का निरीक्षण करते हुए एडीसी ने नगर परिषद लालड़ू को निर्देश दिया कि वे बीमार और घायल जानवरों को रखने के लिए इन्फर्मरी का कार्य शीघ्रता से पूरा करें। इसके अलावा, लालड़ू नगर परिषद को इन्फर्मरी की भूमि के मालिकाना हक को एसपीसीए के नाम पर ट्रांसफर करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, ईओ लालड़ू गुरबक्षीश सिंह को मगरा कैटल पॉन्ड में बायोमास आधारित बिजली जनरेटर को पूरी क्षमता से चलाने और गोहे वाले पानी के टोटियों की सफाई करने के लिए काम करवाने का आदेश दिया। मीटिंग में पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शिवकांत गुप्ता, शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि और सोसाइटी के गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।