4 संपत्ति कर बकायादारों से 2.92 करोड़ वसूलने के आदेश
करनाल, 2 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने निगम क्षेत्र के 4 भिन्न-भिन्न सम्पत्ति कर बकायादारों से कर जमा न करवाए जाने की सूरत में 2 करोड़ 92 लाख 32 हजार 376 रुपये की वसूली किए जाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि नगर निगम की ओर से उपरोक्त बकायादारों को 2010-11 से 2023-24 के बकाया टैक्स को निगम कार्यालय में जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, बावजूद इसके मालिकों द्वारा टैक्स जमा करवाने के प्रति कोई कार्रवाई नहीं की गई। बकायादारों में एक सम्पत्ति दयानंद नगर तथा शेष तीन सम्पत्तियां बलड़ी व उचाना के निकट नेशनल हाईवे पर स्थित हैं। इनकी ओर 2 करोड़ 18 लाख 46 हजार 600 रुपये, 46 लाख 62 हजार 866 रुपये, 24 लाख 40 हजार 344 रुपये तथा 2 लाख 82 हजार 566 रुपये का सम्पत्ति कर बकाया है। निगमायुक्त ने बताया कि उपरोक्त चारों संस्थानों को कुर्की के नोटिस जारी किये जा चुके हैं, जल्द ही इनकी सम्पत्तियों की कुर्की करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों से वसूली को लेकर नगर निगम सख्ती बरतेगा।