भूमि रिलीज, मुआवजे पर एक हफ्ते में निर्णय लेने के आदेश
गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र/निस)
जमीन अधिग्रहण के नोटिस के खिलाफ धरने पर बैठे तीन गांवों के लोगों के साथ पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्होंने सीएम के समक्ष ग्रामीणों की पैरवी करते हुए अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजा समेत तमाम विकल्पों पर विचार करने की गुजारिश की। सीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस बारे में सकारात्मक फैसला लिया जाएगा। 16 किसानों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कासन की जमीन को रिलीज कराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने सीएम से गुजारिश की कि ऐसा रास्ता निकाला जाए जिससे लोगों का नुकसान न हो। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की भूमि रिलीज, लैंड पुलिंग व मुआवजे पर एक हफ्ते में निर्णय करे और बीच का रास्ता निकाले। इस प्रतिनिधि मंडल में सतदेव सरपंच, एडवोकेट विनोद चैहान, रोहताश सरपंच, नरसिंह, रमेश सरपंच, प्रदीप, हेमचंद, रोशन यादव, महेंद्र, राजबीर, बिरेंद्र, महेश, अजय, नरदेव, फतेह सिंह भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि कासन, सहरावण व कूकड़ोला गांव की 1810 एकड़ जमीन के अधिग्र्रहण के लिए वर्ष 2011 में सेक्शन चार के नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अब 11 साल बाद तत्कालीन मुआवजा दर पर सेक्शन 6 के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इससे नाराज इलाके के लोग बीते एक पखवाड़े से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उनकी जमीन रिलीज की जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेशी, वित्तीय आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त पीके दास, विजेंद्र कुमार, उपायुक्त निशांत यादव, सतदेव सरपंच, विनोद चौहान, रोहताश सरपंच, नरसिंह, रमेश सरपंच, प्रदीप मौजूद थे।