मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

2 एफआईआर को जोड़ने का आदेश

12:00 PM Aug 29, 2021 IST

ठाणे (एजेंसी) :

Advertisement

महाराष्ट्र की एक विशेष अदालत ने अप्रैल 2020 में पालघर जिले में 2 साधुओं सहित 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दर्ज 2 प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने का आदेश दिया है ताकि समय और संसाधनों की बर्बादी और विभिन्न मुकदमों से बचा जा सके। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता ने अभियोजन पक्ष की ओर से दायर एक अर्जी के आधार पर 12 अगस्त को 2 प्राथमिकियों को मिलाने का आदेश दिया था। शनिवार को आदेश की प्रति उपलब्ध कराई गई। 16 अप्रैल, 2020 को मुंबई से 140 किलोमीटर दूर पालघर जिले के गडचिंचले में भीड़ ने बच्चा चोरी के संदेह में दो साधु चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी (70) और सुशीलगिरी महाराज (35) व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े (30) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
एफआईआरजोड़ने