मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजीकृत रेहड़ी संचालकों के वेंडिंग जोन के लिए सर्वे के आदेश

08:38 AM Dec 18, 2024 IST

रोहतक, 17 दिसंबर (निस)
शहरी स्थानीय निकाय अधिकारियों की बैठक सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में हुई। उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे शहर में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पंजीकृत रेहड़ी संचालकों के लिए पहले से निर्धारित स्थानों के अलावा नए वेंडिंग जोन चिन्हित करें, ऐसा करने वे व्यवस्थित ढंग से अपनी रेहड़ी लगा सकें ताकि शहर में जगह-जगह पर भीड़ न हो। इसके साथ ही शहर में नो वेंडिंग जोन भी बनाए जाएं ताकि वहां पर कोई किसी प्रकार की रेहड़ी न लगा सकें। उन्होंने कहा कि वेडिंग जोन में वैकल्पिक बिजली का कनेक्शन और पेयजल की सुविधा हो। इसके साथ ही वैकल्पिक शौचालय की भी सुविधा होनी चाहिए। वेंडिंग जोन में कूड़ा कचरा डालने के लिए डस्टबीन भी रखे जाएं ताकि वहां पर आने वाले आमजन के अलावा रेहड़ी और ठेला संचालक इधर-उधर कचरा ना फेंक कर डस्टबीन में ही कचरा डाल सकें। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की शहर में बड़े वेंडिंग जोन स्थापित हों, बल्कि पांच या दस रेहड़ी की क्षमता के वेंडिंग जोन बनाए जा सकते हैं, जहां पर यह रेहड़ी आसानी से खड़ी हो सकें।

Advertisement

Advertisement