कन्या स्कूल में असामाजिक तत्वों के घुसने पर एफआईआर के आदेश
खरखौदा (सोनीपत), 13 नवंबर (हप्र)
शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में असमाजिक तत्वों के घुसने के मामले का संज्ञान लेते हुए बुधवार को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल व जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया स्कूल में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मामले को लेकर प्राचार्य, स्टॉफ व छात्राओं से भी बात की। जिसके बाद उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने पुलिस को आदेश दिए कि वह मामले में तत्काल प्रभाव से केस दर्ज करें और एक सप्ताह के भीतर शरारती तत्वों की गिरफ्तारी करने का काम करें। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरखौदा की छात्राओं के साथ स्कूल में आवाजाही के दौरान हो रही छेडख़ानी व मंगलवार को स्कूल के अंदर घुसकर वाशरूम तक युवकों के पहुंच जाने के मामले में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल व जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया जांच करने के लिए पहुंचे।
मामले में छात्राओं से सिलसिलेवार तरीके से पूछताछ करने के बाद सोनिया अग्रवाल ने सीपी, सोनीपत सतेंद्र गुप्ता से फोन पर स्कूल के आसपास पुलिस सुरक्षा को कड़ा करने को लेकर बात की। इसके साथ ही मामले को लेकर स्कूल प्रशासन की तरफ से दी गई लिखित शिकायत पर पुलिस को तत्काल प्रभाव से केस दर्ज कर सप्ताह भर में असामाजिक तत्वों को पकडऩे की बात कही।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने प्राचार्य नीलम दलाल को जेई बुलाकर स्कूल की चारदीवारी ऊंची उठवाने के लिए एस्टिमेट तैयार कर उन्हें भेजने को कहा। साथ ही स्कूल में लगे 13 सीसीटीवी कैमरों में से बंद पड़े 9 सीसीटीवी कैमरों के ठीक करवाने के साथ ही जरूरत के मुताबिक और कैमरे लगवाने के भी आदेश डीईओ द्वारा दिए गए।
तू तड़ाक
जांच के दौरान आरोप है कि एक शिक्षिका द्वारा हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष से गरमा-गर्मी हो गई। उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल का कहना है कि मंगलवार को स्कूल इंचार्ज शिक्षिका से जब मामले को लेकर पूछताछ की जा रही थी तो उन्होंने छात्राओं पर ही युवकों को बाहर से बुलाने जैसी बात कह दी। इस पर उपाध्यक्ष ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उनके साथ इस दौरान तू-तड़ाक हुई। उपाध्यक्ष अग्रवाल द्वारा मामले को लेकर एक पत्र जहां शिक्षा विभाग का कार्रवाई के लिए लिखा है, वहीं इसे महिला आयोग अध्यक्ष के संज्ञान में भी लाया गया है।