मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल के निचले क्षेत्रों में भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

07:29 AM Dec 18, 2024 IST

शिमला, 17 दिसंबर (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में से चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड जारी रहने के आसार हैं जबकि कांगड़ा में शीतलहर और कांगड़ा तथा कुल्लू जिलों में शनिवार तक पाला पड़ने की आशंका है। इस बीच, बिलासपुर में शीतलहर जारी रही, जबकि ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर भी भीषण शीतलहर की चपेट में हैं, जबकि मंडी के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा।

Advertisement

Advertisement